इंडसइंड बैंक(Indusind Bank)के शेयर प्राइस में आई गिरावट जाने क्या हैं कारण ?
देश के प्रमुख बैंको में से एक इंडसइंड बैंक(Indusind Bank) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। इंडसइंड बैंक, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की एक बड़ी रिपोर्ट के कारण इंडसइंड बैंक के शेयर प्राइस में पिछले 52 सप्ताह में 27% की गिरावट देखने को मिली है। जानकारी के अनुसार, कम्पनी के टॉप मैनेजमेंट (CEO) का कार्यकाल तीन साल की जगह सिर्फ 1 साल के लिए ही बढ़ाया गया है, जिससे यह बात पूरी तरह से साफ हो चुकी है कि भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) इंडसइंड बैंक के (CEO) से खुश नहीं है! इंडसइंड बैंक ने अपने डेरिवेटिव पोर्टफोलियो में मिसमैच भी सामने आया है, जिससे इंडसइंड बैंक का शेयर इससे भी नीचे गिरा है। पिछले 52 सप्ताह के सबसे लो पॉइंट रु.606 पर आ गया है। पिछले एक सप्ताह में 900 से गिरकर 606 से 640 के आसपास रहा है। यह इंडसइंड बैंक डेरिवेटिव्स न्यूज़ का महत्वपूर्ण हिस्सा है।
इंडसइंड बैंक के ऊपर भारतीय रिजर्व ने क्या फैसला?

देश की सबसे बड़ी बैंक भारतीय रिजर्व बैंक ने इंडसइंड बैंक के (CEO) का कार्यकाल भी घटाया है पहले तीन साल का हुआ करता था जिसे घटा कर सिर्फ एक साल का ही कर दिया हैं,मिली जानकारी अनुसार इंडसइंड बैंक डेरिवेटिव अकाउंट पोर्टफ़ोलियो में भी मिस मैच सामने आया है इंडसइंड बैंक के डेरिवेटिव अकाउंट पोर्टफोलियो में 1530 करोड़ रूपये का मिस मैच सामने आया है !
ब्रोकर ने घटाया टारगेट प्राइस क्या है कारण ?

रिजर्व बैंक की रिपोर्ट सामने के बाद ब्रोकर ने इंडसइंड बैंक के प्राइस में भी गिरावट देखने को मिली है जिससे इंडसइंड बैंक मार्केट कैप 20 हजार करोड़ कम हुआ जिससे इन्वेस्टर और कम्पनी को भारी नुकसान का सामना करना पद सकता है,इंडसइंड बैंक का शेयर प्राइस पिछले 52 सप्ताह में सबसे लो पॉइंट पर आगया है इंडसइंड बैंक शेयर प्राइस पिछले 52 सप्ताह का लो पॉइंट 606 रूपये रहा है तथा सबसे हाई पॉइंट 1576.35 रूपये रहा है !