Jasprit Bumrah Net Worth,पूरी जानकारी यहां से देखें 2025

Jasprit Bumrah Net Worth,पूरी जानकारी यहां से देखें

जसप्रीत बुमराह एक भारतीय क्रिकेटर है, जो एक तेज गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं, इनका का जन्म 6 दिसंबर 1993 को अहमदाबाद में हुआ, 5 साल की उम्र में ही उनके पिता का निधन हो गया था, जिसके कारण उनका जीवन बहुत ही संघर्ष में रहा है, उन्हें आईसीसी मेंस बेस्ट टेस्ट क्रिकेट ऑफ़ द ईयर 2024 का अवार्ड और आईसीसी क्रिकेट ऑफ द ईयर का अवार्ड मिला है!

Jasprit Bumrah की व्यक्तिगत जानकारी

पूरा नामजसप्रीत जसबीर सिंह बुमराह
जन्म6 दिसंबर 1993(आयु 31) अहमदाबाद, गुजरात,(भारत)
बॉलिंगदाहिना हाथ
भूमिकागेंदबाज
बल्लेबाजीदाहिना हाथ
ऊंचाई5 फुट 10 इंच
माता दलजीत बुमराह
पिता जसबीर सिंह बुमराह
पत्त्नी संजना गणेशन

Jasprit Bumrah IPL 2025

Jasprit Bumrah भारतीय क्रिकेटर है जो की इंडियन प्रीमियर लीग मुंबई के लिए खेलते हैं जसप्रीत बुमराह को आईपीएल 2025 में मुंबई ने को लगभग 18 करोड रुपए में खरीदा है, जसप्रीत बुमराह इंडिया के तेज गेंदबाज की श्रेणी में आते हैं, साल

jasprit bumrah

2025 की शुरुआत में भी जसप्रीत बुमराह ने BGT 2024-25 ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई में टेस्ट ऑस्ट्रेलिया के के खिलाफ खेली गई 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 32 विकेट लिए,

Jasprit Bumrah Net Worth

खबरों की माने तो Jasprit Bumrah की नेटवर्थ की बात करें तो उनकी नेटवर्क लगभग 60 करोड़ रुपये है जो कि उन्होंने बहुत ही संघर्ष और घरेलू और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच के द्वारा कमाई है, Jasprit Bumrah प्रत्येक टेस्ट मैच के लिए 15 लख रुपए ,प्रत्येक वनडे के लिए 6 लख रुपए और प्रत्येक T20 के लिए 3 लाख रुपए मिलते हैं उनके के पास बहुत सारी गाड़ियां हैं

jasprit bumrah

इनमें से मर्सिडीज़ बेंज 560 जिसकी कीमत लगभग 2 करोड़ 54 लाख है, उनके कार कलेक्शन में रेंज रोवर वेलर है जिसकी कीमत 87 लाख रुपए हैं ,Jasprit Bumrah इंडिया के तेज गेंदबाज की श्रेणी में आते हैं उन्होंने बहुत सारे अवार्ड जीत कर देश और अपना नाम रोशन किया है, जिसके कारण उन्हें देश और दुनिया जानती है !

इसे भी पढ़े Ishant Sharma Net Worth, यहाँ से देखे पूरी जानकारी

Jasprit Bumrah Career Stats

FormatMatWkts
Tests45205
Fc73297
ODIs89149
T20Is7089

Jasprit Bumrah Car Collection

jasprit bumrah भारत के तेज गेंदबाज की श्रेणी में आते हैं, उनके कार कलेक्शन की बात करें तो उनके पास Range Rover Velar है जिसकी कीमत लगभग 90 लाख रुपए में है, उनके कार कलेक्शन में Mercedes Maybach s560 भी शामिल है जिसकी कीमत लगभग 2 करोड़ 55 लाख रुपए हैं और Nissan GT R भी शामिल है जिसकी कीमत लगभग 2 करोड़ 15 लाख रुपए है,

jasprit bumrah

उनके कार कलेक्शन में Hundai Varna भी शामिल है जिस की कीमत लगभग 18 लाख रूपये है, Toyota Etios भी शामिल है जिस की कीमत लगभग 12लाख रूपये है उनके कार कलेक्शन में और भी गाड़िया शामिल है !

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम अनिल कुमार हैं,मैं एक MBA का छात्र हूं,और में बिजनेस,फाइनेंस,ऑटोमोबाइल,टेक्नोलॉजी जैसी कैटेगरी में कंटेंट राइटर के रूप में काम करता हूँ,मुझे बिजनेस,फाइनेंस,ऑटोमोबाइल,टेक्नोलॉजी के बारे में लिखना बेहद पसंद है,मेरा लक्ष्य है की में अपने लेखों के माध्यम से पाठकों को सरल,भरोसेमंद और सटीक जानकारी प्रदान कर सकूं !

3 thoughts on “Jasprit Bumrah Net Worth,पूरी जानकारी यहां से देखें 2025”

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now